दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सिविक सेंटर भिलाई की अंग्रेजी शराब दुकान में हुए गबन और आरोपियों के अब तक नहीं पकड़े जाने पर चिंता जाहिर की है। संगठन के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू ने पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग को उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में सौंपे गए ज्ञापन में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने बताया कि सिविक सेंटर भिलाई स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में 80 लाख रुपए की राशि का गबन हुआ है। इस मामले में अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। संगठन ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग करते हुए सम्बंधित सुमित फेसिलिटीस कंपनी के पोप्राइटर या कर्मचारियों से पूरा पैसा वसूली किए जाने की मांग की है।
संगठन ने कहा है कि को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन इसमें ठोस निर्णय लेकर सुमित फेसिलिटिस के पूरे कर्मचारी जो कंपनी में कार्यरत है या कार्य छोड़ चुके होंगे ऐसे कर्मचारियों की जांच कराई जाए। साथ ही उनका वेतन क्या है, उन्हें क्या सुविधाएं मिल रही है, है राज्य और केंद्र सरकार के मापदंड के तहत कुशल अर्द्धकुशल के अनुसार ईएसआई, पीएफ का लाभ मिल रहा है कि नहीं। साथ ही कंपनी के मुख्यालय व ब्रांच ऑफिस के पते भी सार्वजनिक किया जाए। यदि 80 लाख रुपये की वसूली नही होती है तो सुमित फेसिलिटिस फर्म को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। सोनू साहू ने कहा है कि अगर संबंधित फर्म अपने कर्मचारियों को सुविधा नहीं देता तो सुमित फैसेलिटीज को ब्लैक लिस्टेड कर पिछले दिनों कोतवाली थाना भिलाई में इस मामले में जितने भी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनकी जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर दुर्ग एनएसयूआई द्वारा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।