रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। मजदूरों को ओडिशा से गुजरात ले जा रही बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। जिसमें 8 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि 50 मजदूर घायल हो गए। इनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे पर ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने व्यक्त करते हुए दुर्घटना में जाने गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है। वहीं छग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद दिलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
रायपुर के सीएसपी लालचंद मोहले ने बताया कि भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। सभी लोग ओडिशा के गुंजाम से वापस सूरत जा रहे थें। रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक से बस की टक्कर हो गई। हादसा ट्रक रॉन्ग साइड से आने की वजह से हुआ। घटना सुबह 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। मामले में ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
इन मजदूरों की हुई मौत
दुर्घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें सुशांत (40) बागपुरा, नारायण गुरु (27) चपरापूली, समीर (17) सुंदरपुर, तपन (20) विभूतिया, बल्लू (45), युधिष्ठिर (24) कांडा, कैलाश (36) आशापुरी, विश्वनाथ (56) रामनगर शामिल हैं। इसमें से कैलाश और विश्वनाथ सूरत गुजरात और बाकी छह गंजाम ओडिशा के रहने वाले हैं। घायलों में तीन चित्रा (30), संन्यासी(42) व बुल्लू (32) का इलाज डीकेएस में चल रहा है। टुकना (30) व जितेंद्र बोदा (28) का इलाज अंबेडकर में जारी है। बाकी कुछ और मजदूर मामूली रूप से जख्मी हुई है। घायलों की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।