PUBG के बैन होने बाद आया भारतीय एप्प, जानिए क्या है FAU-G

नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने चाइनीज ऐप्स को बैन कर पड़ोसी देश पर एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। भारत सरकार ने 118 चाइनीज ऐप्स बैन कर दिए हैं। इन ऐप्स में देश में सबसे ज़्यादा पॉपुलर गेमिंग ऐप PUBG को भी बैन कर द‍िया गया है। लेकिन पबजी के बैन होने के दूसरे ही द‍िन बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार ने गेमर्स के लिए एक खुशखबरी दे दी है। जी हाँ, यानी अगर आप भी पबजी को म‍िस कर रहे हैं तो जल्‍द ही अक्षय कुमार आपके ल‍िए इसका व‍िकल्‍प यानी FAUG: ला रहे हैं।

FAU-G क्या है?

FAUG का पूरा नाम FEARLESS AND UNITED GUARDS है। जैसा कि आप जानते हैं कि भारत सरकार ने अभी कुछ दिन पहले 118 Chinies Apps को बंद कर दिया है जिनमे में पब्जी भी शामिल है। टिक टॉक के बाद भारत सरकार का पब्जी बंद करना दूसरा सबसे बड़ा क़दम है। हमको भारतीय इस क़दम की सराहना करते हैं। इस गेम को भी आप पब्जी की तरह अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं। यह पूरा पब्जी प्लेटफार्म की तरह ही चलने वाला है। बॉलीवुड अभिनेता ने अपने अकाउंट पर इस गेम का एक पोस्टर भी शेयर किया है और उसपर Coming Soon लिखा नज़र आ रहा है। ऐसे में जल्द ही मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर गेमर्स के लिए उतारा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोग अभी से इसे PUBG के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। हालांकि, FAU-G गेम से जुड़े बाक़ी डीटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खेल भारतीय जवानों द्वारा घरेलू और विदेशी दोनों खतरों से निपटने के लिए वास्तविक परिदृश्यों पर आधारित है। गेम अक्टूबर के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है। यह गेम Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध होगा।