चिन्हांकित प्राइवेट हॉस्पिटल में भी हो सकेगा कोरोना मरीजों का इलाज, जिला प्रशासन ने दी अनुमति

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला प्रशासन द्वारा कोविड मरीजों का प्रशासन द्वारा संचालित कोविड केअर सेंटर में निःशुल्क इलाज कराया जाएगा। जो मरीज इस सुविधा का लाभ लेने के इच्छुक नहीं हैं वे चिन्हांकित निजी अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें इन अस्पतालों द्वारा निर्धारित शुल्क देना होगा।

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जिला प्रशासन ने कुछ निजी अस्पतालों को अनुमति दी है। जिलेे का मित्तल हॉस्पिटल, स्मृति नगर पूरी तरह से कोविड के लिए डेडिकेटेड हास्पिटल होगा। इसमें आईसीयू के लिए 40 बेड पृथक से होंगे। इसके साथ ही वर्धमान हॉस्पिटल, स्टेशन रोड दुर्ग, आईएमआई हॉस्पिटल खुर्सीपार, बीएम शाह हॉस्पिटल सुपेला स्टील सिटी पद्मनाभपुर एसआर हॉस्पिटल चिखली, बीएसआर एच टेक में अब कोरोना मरीजों का इलाज हो सकेगा। कोविड मरीजों से इलाज के लिए ली जाने वाली राशि निजी अस्पताल तय करेंगे। इन अस्पतालों में कोविड मरीजों का इलाज किये जाने पर सहमति बनने के पश्चात कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इन अस्पतालों में इलाज के लिए अनुमति दी है।