कलेक्टर ने कहा संक्रमण रोकना अहम जिम्मेदारी, कोताही बर्दाश्त नहीं, समय सीमा बाद खुली दुकानों होगी सील

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज पुनः अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसके बाद कुछ अहम बिन्दुओं पर कार्य करने के लिए उन्हें निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि इस समय पूरी तरह सजग रहकर चुनौती का सामना करने का वक्त है। आप किसी भी तरह की चूक न करें। दुकाने खोलने का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद भी यदि कोई दुकानदार गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए दुकान को खुला रखता है तो सील करने की कार्रवाई करें और इसके लिए निर्धारित टीम पूरी तरह से बाजार पर निगरानी रखें। इसकी मानिटरिंग हर दिन की जाएगी। इसके साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखें।

कलेक्टर ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में यदि कोरोना संक्रमण को रोकने में सफल होते हैं तो इससे कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका समाप्त हो जाएगी। यह सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन के गाइडलाइन का पूरी तरह पालन हो। इसके लिए एसडीएम नियमित मानिटरिंग करें। किसी भी तरह की लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई करें।
कंटेनमेंट जोन में काम कर रहे स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य ध्यान रखना भी अहम है। यह सुनिश्चित कर लें कि यहां कार्य कर रहे सभी सफाईकर्मियों के पास पीपीई किट हों, ग्लव्स हों एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि निगम के पास यदि इस तरह के संसाधन की कमी हो तो वे स्वास्थ्य विभाग से यह प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु एप के इतिहास पोर्टल में जो लोग चिन्हांकित किये गए हैं। उन सभी का सैंपल जिला अस्पताल में लें। क्वारंटीन में रह रहे लोगों की स्ट्रिक्ट मानिटरिंग सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह से चूक नहीं होनी चाहिए। इंटरनेशनल ट्रैवलर पेड क्वारंटीन में जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि जो सैंपल के टारगेट दिये गए हैं उन्हें प्राप्त करें। इसके साथ ही उन लोगों की टेस्टिंग जरूर करें जो भीड़भाड़ वाले बाजारों में काम कर रहे हों। उन्होंने कहा कि पाजिटिव पाये जाने पर त्वरित रूप से शिफ्टिंग होनी चाहिए। इसमें रिस्पांस टाइम का खासा ध्यान रखना होगा।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि क्वारंटीन में रह रहे लोगों की स्वास्थ्य की स्थिति जानने के लिए नियमित रूप से फोन करें। उन्होंने इस संबंध में अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर की स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट सहित अन्य मुद्दों पर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए किसी भी रूप से शिथिल नहीं पड़ना है और इसके प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन करते हुए कार्य करना है। इस दौरान भिलाई निगम कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी, जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक, सहायक कलेक्टर जितेंद्र यादव, अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई, रिसाली कमिश्नर एवं अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page