एयर इंडिया का विमान हुआ क्रैश, दुबई से केरल आरहा था

केरल। दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास क्रैश हो गया है। यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया। प्लेन में कुल 191 लोग सवार थे। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। विमान हादसे में पायलट कैप्टन दीपक साठे समेत 16 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 123 घायल हुए हैं। इसमें 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरे पायलट की भी मौत हो गई है। एक यात्री को छोड़कर बाक़ी सभी को प्लेन से निकाल लिया गया है। वह यात्री भी प्लेन के भीतर सुरक्षित है।


शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक़्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा। फिलहाल घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। कहा जारहा हे की भारी बारिश के कारण रनवे पर जलभराव हो गया था, इसी वज़ह से प्लेन रनवे से आगे निकल गया और लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। प्लेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और इसके दो हिस्से हो गए हैं।
इस दुर्घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन से फ़ोन पर बात की। सीएम ने पीएम को बताया कि कोझीकोड और मलप्पुरम ज़िला कलेक्टरों और आईजी अशोक यादव सहित अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुँची है और बचाव अभियान में जुटी हुई है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस की घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख पहुँचा। मेरी प्रार्थनाएँ शोक संतप्त परिवारों और घायल लोगों के साथ हैं। हम आगे के विवरणों का पता लगा रहे हैं।
दुबई में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। साथ ही कहा है कि जानकारी मिलते ही साझा कि जाएगी। ये हेल्पलाइन नंबर हैं-056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575, इन नंबरों पर फ़ोन करके प्लेन में सवार यात्रियों के सम्बंध में जानकारी ली जा सकती है।

You cannot copy content of this page