रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार से लॉकडाउन खुल जाएगा। प्रदेश के अंदर बसों को चलाने का आदेश जारी हो गया है, लेकिन बसें नहीं चल पाएंगी। बस संचालकों ने शासन के सामने आठ सूत्री मांग रखी है और मांगें पूरी नहीं होने तक बस नहीं चलाने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने इस संबंध में गुरुवार को गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
बस संचालकों का कहना है कि जब तक परिवहन मंत्री बस संचालकों की बैठक लेकर बातें नहीं सुनेंगे तब तक बसों के पहिए नहीं हिलेंगे। परिवहन विभाग के अधिकारी का कहना है कि राज्य के अंदर बस चलाने का आदेश जारी कर दिया गया है। बसें नहीं चलेंगी तो बस संचालकों से बात की जाएगी। बता दें कि कोरोना के खौफ के चलते 21 मार्च से प्रदेश भर में बसों का संचालन बंद कर दिया गया था।