कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी रायपुर दौरे पर, कल एसईसीएल की समीक्षा बाद मुख्यमंत्री बघेल से करेंगे मुलाकात

रायपुर (छत्तीसगढ़)। केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी छत्तीसगढ़ प्रवास पर है। कल
31 जुलाई को सुबह मंत्री जोशी रेलवे के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। उपरांत वे एसईसीएल के सीएमडी एवं निदेशक गणों के साथ बैठक करेंगे। एसईसीएल के साथ बैठक में उत्पादन, उत्पादकता एवं आने वाले समय में कोयला उत्पादन बढ़ाने हेतु किए जाने वाले उपायों की समीक्षा करेंगे।
इसके उपरांत वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात वे प्रेस के साथियों के साथ ऑनलाइन भेंट वार्ता करेंगे। अंत में स्पोंज आईरन एंड स्टील इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ भेट करेंगे। इस भेंट के बाद वे शाम 4:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।