जिला अस्पताल परिसर के कुआं से मिला नर कंकाल, पुलिस कराएगी डीएनए टेस्ट, देखें विडियो…

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला अस्पताल के परिसर स्थित कुआं से नरकंकाल व नरमुंड मिला है। कुआं कि निगम प्रशासन द्वारा सफाई कराई जा रही थी। इसी दौरान नरमुंड निकलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह कुआं सीएमओ आफिस के सामने स्थित है।

नरमुंड मिलने की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अपने कब्जे में लिया। नरमुंड के साथ मानव शरीर के अन्य अंग भी मिले है। टीआई राजेश बागडे ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर बरामद नरमुंड कई साल पुराना प्रतीत हो रहा है। मानव अंग किन परिस्थितियों में कुआं में पहुंचे, इसकी पड़ताल की जा रही है। साथ ही अंगों की फोरेंसिक जांच व डीएनए टेस्ट कराए जाने की तैयारी की जा रही है।