दुर्ग (छत्तीसगढ़)। चेम्बर ऑफ कॉमर्स और कैट से जुड़े व्यापारी जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले और त्योहारी सीजन में केवल 4 घंटे की अनुमति से सहमत नहीं है। मंगलवार को भिलाई चेम्बर के पदाधिकारी कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर किस्तों में समय को बढ़ाने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि बेहद जरूरी सामानों के दुकानों को सुबह 4 घंटे और अन्य दुकानों को दोपहर में 4 घंटे खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। इसी तरह कैट के पदाधिकारियों ने त्योहार पर 2 दिन की जगह कम से कम 5 दिन व्यापार की छूट देने की मांग रखी है।