मिले कोरोना के नए मरीज, कसारीडीह-डिपरापारा सहित एक दर्जन गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के कसारीडीह, डिपरापारा, शिवनगर में कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं। इसी तरह ग्रामीण इलाकों में ग्राम सिलोदा, महमरा, विनायकपुर, खपरी, कुठेलाभाठा, बररहापुर, नंदवाय, गोता, खर्रा, कुम्हारी के वार्ड-9 और 11, मेड़ेसरा, चीचा, अहिवारा के वार्ड-7 और 4, करेला भरर, अखरा और पाटन के वार्ड-38 में भी कोरोना के नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इस पर इन इलाकों को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन में इमरजेंसी मेडिकल सेवा को छोड़कर सभी तरह की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। निर्देश के मुताबिक कन्टेनमेंट जोन के रूप में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जाएगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ सेम्पल की जांच की जा रही है।