दुर्ग जिले में लॉकडाउन के दौरान 29, 30 जुलाई को खुलेंगी राशन दुकानें, संक्रमितों की संख्या हुई 53

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। दुर्ग जिले में भी लॉकडाउन 6 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आदेश जारी कर दिए है। वहीं इस लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को राहत देने दो दिनों के लिए निर्धारित अवधि में राशन दुकानों को खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है। किराना दुकान एवं किराना सामान के थोक विक्रेताओं को 29 एवं 30 जुलाई को सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक दैनिक उपयोग के सामान के विक्रय की अनुमति दी गई है। 29 जुलाई को सुबह 10 बजे के बाद कोई छूट नहीं दी जाएगी। आगामी त्यौहारों रक्षाबंधन एवं ईद को देखते हुए यह छूट दी जा रही है ताकि नागरिक अपने घरों में आवश्यक खाद्य सामग्री का संग्रह कर सकें।
किराना व्यवसायी इस दौरान राखी तथा त्यौहार से जुड़ी सामग्रियों का भी विक्रय कर सकते हैं।इन दिवसों 29 व 30 जुलाई के अतिरिक्त किसी भी दिन अथवा समय कोई भी छूट प्रदान नहीं की जाएगी।
देर शाम तक मिले 32 और संक्रमित
कोरोना संक्रमण से संक्रमित 32 और मरीजों की पहचान हुई है। इस प्रकार से आज मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 53 हो गई है। देर रात को 4 और मरीज मिले। प्रकार 53 लोग पॉजिटिव पाए गए। जो 32 कोरोना मरीज पाए गए हैं उनमें 2 छावनी थाना में, 1 सेक्टर 9 भिलाई में, 8 होटल मान एरिया में, 1 दानिया बोरी में, 1 करेली पुरदा में, 1 भडेरा नवागांव में, 1 बोरी धमधा, 1 पोटिया सेवती, 10 भिलाई में, 4 खुरसुल में 1 बलराम चौक कृष्णा नगर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।