नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश अब 12 वीं के प्राप्तांको के आधार पर, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। अपोलो कालेज ऑफ नर्सिंग, द्वारा बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों की जानकारी प्रदान की गई है। बताया गया है कि वर्तमान में हायर सेकेण्डरी शिक्षा उपरांत बायोलाॅजी संकाय के विद्यार्थियों हेतु 04 वर्षीय बीएससी नर्सिंग, कोर्स किया जा सकता है। नर्सिंग कोर्स में प्रवेश लेने हेतु शासन द्वारा बीएससी नर्सिंग हेतु बायोलाॅजी संकाय विषय अनिवार्य है। शासन के नियमानुसार आरक्षित वर्ग को प्रवेश हेतु 12वीं के प्राप्तांक में छूट प्रदान है। वर्तमान में महामारी कोरोना-19 को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग, नया रायपुर छ0ग0 के द्वारा सत्र 2020 में बी.एस.सी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश मे रूचि रखने वाले आवेदक को वर्ष 2020-21 में बी.एस.सी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में व्यापम द्वारा आयोजित पीएनटी (प्री नर्सिंग टेस्ट) को निरस्त करते हुए उपरोक्त नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश अब 12 वीं (बायोलाॅजी) परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी हेतु नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतू इच्छुक विद्यार्थी दुर्ग केयअपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सीधे संपर्क कर सकते है।