स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन अरूण वोरा ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, हवामहल की कलाकृति की भेंट

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के नवनियुक्त चेयरमेन व विधायक अरूण वोरा ने आज रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और कार्पोरेशन का चेयरमेन नियुक्त किए जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। सौजन्य भेंट के दौरान वोरा ने मुख्यमंत्री को जयपुर के प्रसिद्ध हवामहल की कलाकृति भी भेंट की।
वोरा ने मुख्यमंत्री से कहा कि कार्पोरेशन की व्यवस्थाओं और सेवाओं का स्तर बेहतर बनाया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के प्रशासनिक महासचिव मोतीलाल वोरा ने भी फोन पर मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए विधायक अरूण वोरा को कार्पोरेशन का चेयरमेन बनाने पर धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने वोरा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कार्पोरेशन के कार्यों व सेवाओं को और बेहतर बनाने की काफी संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से खाद्यान्न सुरक्षा व भंडारण सुविधा को बेहतर बनाया जा सकता है। वोरा ने कहा कि अनाज सहित अन्य सामग्री के भंडारण की व्यवस्था करने के साथ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन की सेवाओं का विस्तार करते हुए गोडाउन को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।