मध्य प्रदेश से शराब लाकर कर रहे थे अवैध कारोबार, आबकारी विभाग ने जब्त की 12 पेटी विदेशी शराब, दो गिरफ्तार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मध्य प्रदेश में निर्मित शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। विभाग ने नंदनी थाना क्षेत्र के ग्राम घटिया खुर्द से 12 पेटियां अवैध शराब की बरामद की गई है। अवैध शराब को विक्रय के उद्देश्य से अपने कब्जे में रखने के दो अलग अलग मामलों में एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया गया है।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब धारण, विक्रय एवं परिवहन की सूचना पर प्रातः गश्त के दौरान ग्राम घटियाखुर्द, थाना नंदिनी में दबिश दी गई। दबिश में आरोपी मिश्रीलाल साहू के कब्जे से 07 पेटी 63 बल्क लीटर, मध्यप्रदेश निर्मित मदिरा गोवा स्पेशल व्हिस्की एवं आरोपियां गौरी बाई पारधी के कब्जे से 5 पेटी, 45 बल्क लीटर मध्यप्रदेश निर्मित मदिरा गोवा स्पेशल व्हिस्की कुल मात्रा 108 बल्क लीटर बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धरा 34(2), 59(क)एवं 36 के तहत कार्रवाई की गई है।