मनरेगा श्रमिकों को बीमारियों से बचाव के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान, ग्राम सभा में स्वास्थ्य कर्मी देंगे मदद

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों को बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। अभियान के तहत श्रमिकों को एचआईवी एड्स व कोरोना जैसी बीमारियों से सुरक्षा के लिए ग्रामसभा और रोजगार दिवस कार्यक्रमों में दी जानकारी दी जाएगी।
आपकों बता दे कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ने कोरोना वैश्विक महामारी के बीच लाखों श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया है। साथ ही ग्रामीणों को कोराना से बचने के लिए उपाय बताए तो अब एच आईवी-एड्स से बचाव के उपाय भी मनरेगा क श्रमिकों को बताए जाएगे।
मनरेगा योजना के साथ चिकित्सा विभाग से समन्वय बनाकर ह्यूमन इम्यूनों डिफिशिएसी वायरस (एच.आईवी) एड्स के बारे में कार्यस्थल ग्राम सभा पंचायत की बैठकों, रोजगार दिवस जैसे आयोजनों में श्रमिकों को बताएगें। जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग महात्मा गांधी नरेगा रायपुर से निर्देश प्राप्त हुए है, कि एच.आई.वी एडस के बारे में अधिक से अधिक मनरेगा के श्रमिकों को विशेषकर महिला श्रमिकों को जानकारी दी जाए।
एच.आई.वी एड्स के बारे में वैसे तो बहुत लोग जानते है, लेकिन इस संबंध में लोग खुलकर बात नही करते है, खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं इसलिए जरूरी है कि इसके बारे में अधिक से अधिक लोगों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए इसके साथ ही कोरोना से बचाव और संक्रमण को रोकने के बारे में भी लोगों को जितनी अधिक जानकारी इस विषय की होगी इस बीमारी से बचा जा सकता है।
जिला स्तर से स्वास्थ्य विभाग से भी समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा और जनपद पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य अमले की सेवाएं इसमें ली जाएगी इस संबंध में सभी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रियान्वयन एजेंसी को पत्र जारी किया गया है। वर्तमान में कोराना महामारी का प्रकोप हैं ऐसे में मनरेगा योजना में ग्रामीणों की व्यापक भागीदारी को देखते हए श्रमिकों को विशेषकर महिलाओं को कोरोना एवं एड्स से बचाव से संबंधित सही जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा।

You cannot copy content of this page