जनपद पंचायत की सामान्य सभा में बुलावे के बावजूद नहीं पहुंचे खनिज अधिकारी, सदस्यों ने जताई नाराजगी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जनपद पंचायत की सामान्य सभा में बुधवार को खनिज विभाग के अफसर बुलावे के बाद भी नहीं पहुंचे। इस पर सदस्यों का गुस्सा जमकर फूटा। सदस्यों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से करने का निर्णय किया। दरअसल बैठक में अवैध मुरुम खनन व परिवहन पर चर्चा किया जाना था। इसके लिए बैठक के एजेंडे में इस विषय को शामिल किया गया था। इसकी सूचना बकायदा पत्र के माध्यम से खनिज विभाग को भी दी गई थी, लेकिन अफसर बैठक में नहीं पहुंचे। बैठक में सड़कों की गुणवत्ता और सोल्डर निर्माण में लापरवाही पर भी सदस्यों का गुस्सा जमकर फूटा।
जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख की अध्यक्षता में जनपद पंचायत की सभागार में हुई। बैठक में दर्जनभर एजेंडों पर चर्चा की गई। इसमें मुख्य मुद्दा दुर्ग ग्रामीण में अवैध मुरुम खनन व परिवहन का था। बता दें कि दुर्ग ग्रामीण के दर्जनभर से ज्यादा गांवों में अवैध मुरुम खनन किया जा रहा है। इस पर ग्रामीणों की लगातार नाराजगी फूट रही है। हालात यह है कि ग्रामीण लगातार कलेक्टोरेट पहुंचकर शिकायत भी कर रहे हैं। जनपद सदस्य बुधवार को इन मामलों पर खनिज विभाग के अफसरों से जवाब तलब करना चाह रहे थे। सदस्यों ने अफसरों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग करने का निर्णय किया।
बैठक में सदस्यों ने दुर्ग ग्रामीण में विभिन्न योजनाओं के तहत बनाई जा रही सड़कों का मामला उठाया। सदस्यों ने अफसरों से सड़कों पर सोल्डर निर्माण का नियम पूछा। इस पर बताया गया कि सड़क के दोनों किनारों पर कम से कम डेढ़ फीट सोल्डर बनाकर मुरुम डालकर रोलर चलाया जाना चाहिए। इस पर अधिकतर सदस्यों ने अपने इलाकों में इस नियम का पालन नहीं करने की शिकायत की। इस पर जांच का निर्णय किया गया। मंत्री प्रतिनिधि खिलेश्वर साहू ने इस विषय में मंत्री के हवाले से जांच की बात कही।
नहर लाइनिंग में भी लापरवाही
बैठक में निकुम माइनर में लाइनिंग में कथित लापरवाही का मामला भी उठा। सदस्यों ने मामला उठाते हुए बताया कि लाइनिंग करने वाले ठेकेदार ने नजदीक के खेतों के मेड़ों को डैमेज कर दिया है। इससे नहर के किनारे के अधिकतर खेतों में जलभराव हो गया और फसल खराब हो गई। इस पर मामले की जांच व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रसूता को नहीं दी महतारी
बैठक में मचांदुर स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए पहुंची महिला को महतारी एक्सप्रेस उपलब्ध नहीं कराने का मामला भी उठा। सदस्यों ने बताया कि महिला को उतई स्वास्थ्य केंद्र रिफर कर दिया गया, लेकिन महतारी एक्सप्रेस उपलब्ध नहीं कराया गया। मजबूरीवश महिला को पुलिस डायल 112 के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ा। मामले में भी जांच व दोषियों पर कार्रवाई का निर्णय किया गया।

You cannot copy content of this page