धान के उठाव को लेकर मिलर्स व ट्रक मालिक संघ में फिर उपजा विवाद, मिलर्स ने दी मिलिंग बंद करने की चेतावनी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। संग्रहण केंद्रों से कस्टम मिलिंग के लिए धान के उठाव को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया है। मामले को लेकर मिलर्स व ट्रक मालिक संघ दूसरी बार आमने-सामने हो गए हैं। इस बार आरोप है कि ट्रक मालिक संघ की ओर से धान के उठाव को बाधित करने मिलर्स के निजी ट्रक चालकों व कर्मियों से मारपीट की जा रही है। इससे नाराज मिलर्स ने एक जुलाई से उठाव के लिए डीओ नहीं लेने और मिलिंग बद कर देने का ऐलान कर दिया है।
दुर्ग राइस मिल एसोसिएशन ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के समक्ष भी की है। मिलर्स ने बताया है कि ट्रक मालिक संघ की ओर से मिलर्स के उठाव को लगातार बाधित किया जा रहा है। इसके लिए असमाजिक तत्वों का सहारा लेकर ट्रक चालकों से मारपीट कराई जा रही है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 18 व 19 जून को असरनारा फड़ में और 22 व 23 जून को कोडिय़ा फड़ में ट्रक चालकों से मारपीट कर ट्रकों में तोडफ़ोड़ भी की गई। इसकी शिकायत जिला विपणन अधिकारी द्वारा कराई गई है।
शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
मिलर्स ने बताया कि शिकायत के बाद मामले में जांच व कार्रवाई की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन प्रशासन व पुलिस दोनों ने ध्यान नहीं दिया। इससे उत्साहित ट्रक मालिक संघ के कथित गुंडे 29 जून को सुबह 8 से साढ़े 9 बजे तक कोडिय़ा फड़ में हंगामा मचाते रहे। इससे परिवहनकर्ता डर गए हैं।
पूर्व में विवाद पर प्रशासन ने कराई थी सुलह
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि परिवहन में ट्रक मालिक संघ के अनावश्यक हस्तक्षेप के कारण जनवरी फरवरी में भी विवाद हो चुका है। तब प्रशासन ने मध्यस्थता कर दोनों पक्षों समझौता कराया था। इसमें दोनों पक्षों को अपना-अपना काम करने कहा गया था। जिसका अब पालन नहीं किया जा रहा।