क्रीड़ा भारती के आव्हान पर खिलाड़ियों ने परिजनों के साथ व आमजनों ने घर पर किया योगाभ्यास

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। क्रीड़ा भारती दुर्ग ने इस वर्ष विश्व योग दिवस के अवसर पर सार्वजनिक कार्यक्रम ना करते हुए घर में ही योग करने का आव्हान किया था। इस अवसर पर संगठन से जुड़े बच्चों, खिलाड़ियों, सदस्यों, पदाधिकारियों एवं आमजनों ने बड़ी संख्या में अपने अपने घरों में योगाभ्यास किया और योगाभ्यास की तस्वीरों को संगठन के साथ शेयर किया। सभी ने अपने अपने घरों में सूर्य नमस्कार का योग अभ्यास किया साथ में ताड़ासन, वीरभद्रासन, उत्तानपादासन, धनुरासन, चक्रासन, प्राणायाम, भ्रामरी सहित अनेकों प्रकार के योग किए। खिलाड़ी तो नियमित रूप से योगाभ्यास करते हैं लेकिन इस अवसर पर उनके पालकों ने भी योग को नियमित रूप से अपने दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।
योगाभ्यास करने वालों में कोच एवं जिला अध्यक्ष ललित साहू, एथलीट कोच विनोद नायर, फुटबॉलर महेश यादव, राष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी युधिष्ठिर साहू, राष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी किशन साहू, आल इंडिया यूनिवर्सिटी खिलाड़ी मैराथन रनर किशन देवांगन, राज्य स्तरीय एथलीट कुमारी काजोल, कुमारी कविता, राज्य स्तरीय खिलाड़ी लोकेश साहू, कुमारी श्रेया पाल (दसवीं), कुमारी वेदिका अग्निहोत्री (दसवीं), सामाजिक कार्यकर्ता विशालदीप नायर, प्रमोद साहू, पूनम तिवारी, शंकरलाल यादव, शानू मोहनन सहित संगठन से जुड़े खेल प्रेमी, खिलाड़ी, बालिका-बालक और उनके अभिभावक और आमजन शामिल हुए।

You cannot copy content of this page