योग दिवस पर घर-घर योग करने की क्रीड़ा भारती ने बनाई योजना, व्हाट्सएप एवं वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से करेंगे योग

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। योग दिवस के उपलक्ष्य में योग को प्रचारित प्रसारित कर योग की महत्ता और लाभ बताने तथा घर-घर में योग करने के आव्हान के साथ क्रीड़ा भारती की बैठक संपन्न हुई। कोरोना कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्रीड़ा भारती की संक्षिप्त बैठक दुर्ग में हुई। जिसमें प्रदेश सचिव सुमित उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि कॉविड 19 महामारी के चलते शासन प्रशासन के निर्देशानुसार इस वर्ष सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं किया जाना है परंतु क्रीड़ा भारती के सभी खिलाड़ी, उनके परिवार एवं मित्रों तथा आमजनों के बीच व्हाट्सएप एवं वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा योग किया जाएगा, जिसमे योग के लाभ एवं महत्व को भी समझाया जाएगा। इस हेतु बैठक में घर में योग करने के लिए क्रीड़ा भारती के योग संबंधी यूट्यूब चैनल एवं दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी दी गई और इसे व्हाट्सएप के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए योजना बनाई गई।
क्रीड़ा भारती के प्रदेश सचिव सुमित उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान में कोरोना कोविड-19 महामारी में मानव शरीर की इम्यूनिटी पावर मजबूत होना आवश्यक है। इम्यूनिटी पावर कमजोर होने वाले लोगों पर कोविड-19 का खतरा अधिक होता है और योग एक ऐसी क्रिया है जिससे शरीर की इम्यूनिटी पावर मजबूत होती है, जिसे विज्ञान ने भी प्रमाणित किया है इसीलिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबको अपनी इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए योग का सहारा अवश्य लेना चाहिए। योग शरीर को स्वस्थ और निरोगी बनाए रखने के लिए एक आवश्यक क्रिया है जिसे पूरे विश्व ने स्वीकारते हुए 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मान्यता दी है। योग को अंतरराष्ट्रीय महत्त्व मिलने से भारत का मान बढ़ा है। योग भारत और भारतीयता का गौरव है। बैठक में क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष ललित साहू, महेश यादव, विनोद नायर, राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।