अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में संचालित 5 शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के लिए अस्थाई रूप कुल 6 अतिथि शिक्षक की भर्ती हेतु 25 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसमे व्याख्याता व शिक्षक के लिए न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय मे स्नातकोत्तर की उपाधि के साथ बी.एड. का प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है। इसी तरह सहायक शिक्षक हेतु हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण के साथ डी.एड. व डी.एल.एड. का प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिये। व्यायाम शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय मे स्नातकोत्तर की उपाधि के साथ बी.पी.एड. का प्रशिक्षण अनिवार्य है। कम्प्यूटर शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय मे बीसीए या बीएससी (कम्प्यूटर) की उपाधि होनी चाहिए। इसमें एमसीए व एमएससी को प्राथमिता दी जावेगी। ग्रंथपाल के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय मे स्नातकोत्तर की उपाधि के साथ बीलिब का प्रशिक्षण अनिवार्य है।
आवेदन पत्र का प्रारूप जिले की वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से 25 जून तक सचिव जिला शिक्षा अधिकारी, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन समित दुर्ग, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, गांधी चौक, जिला पंचायत के सामने दुर्ग 491001 के पते पर भेज सकते है। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किये जाएगें।

One thought on “अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून

Comments are closed.