वोरा की पहल पर डीएमएफ से जिला अस्पताल को मिली 1.5 करोड़ की अतिरिक्त स्वीकृति, साइंस कालेज में पेयजल के लिए 22 लाख

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। विधायक अरुण वोरा की पहल पर जिला चिकित्सालय दुर्ग के सर्जिकल वार्ड जीर्णोद्धार हेतु जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से 1.5 करोड़ की अतिरिक्त स्वीकृति मिली है। जिला अस्पताल में मरीजों के बढ़ते दबाव को देख कर लंबे समय से जर्जर भवन के संधारण की मांग उठ रही थी। जिसके लिए पूर्व में वोरा ने पहल कर 5.61 करोड़ की राशि डीएमएफ से स्वीकृत कराई थी। जिससे नवीन ओपीडी भवन व सर्जिकल वार्ड के जीर्णोद्धार फेस 1 का कार्य निष्पादित किया गया था। अब और राशि की आवश्यकता बताए जाने पर उन्होंने पिछले माह हुई खनिज न्यास की बैठक में प्रभारी मंत्री व समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर से चर्चा कर अस्पताल के साथ ही साइंस कालेज दुर्ग में नए व पुराने भवन में पेयजल व्यवस्था के लिए भी 22 लाख की स्वीकृति न्यास निधि से स्वीकृत कराई। वोरा ने कहा कि दुर्ग जिला अस्पताल 500 बिस्तरों के साथ आस पास के क्षेत्रों का सबसे बड़ा चिकित्सालय है जहां सभी तरह के मरीज ग्रामीण क्षेत्रों से भी अपना इलाज कराने आते हैं। 100 बिस्तर वाले जच्चा बच्चा अस्पताल व 20 बिस्तरों वाले ट्रॉमा सेंटर के नवीन भवन बनने के बाद पुराने भवन के जीर्णोद्धार की आवश्यकता थी। उन्होंने राशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रति आभार जताया।

You cannot copy content of this page