दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला के तहसील दुर्ग के नेवईभाठा नगर पालिक निगम रिसाली, महेश काॅलोनी पुलगांव नगर पालिक निगम दुर्ग, वार्ड 19 कैंप-1, नगर पालिक निगम भिलाई, सतनामी पारा जागृति विद्यालय के पास, वार्ड-28 छावनी एवं सेक्टर-6 सी मार्केट नगर, नगर निगम पालिक भिलाई में नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के परिपेक्ष्य में परिशिष्ट-1 में दर्शायें अनुसार क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट जोन उक्त चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन में घर पॅहुच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी। कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्ही भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। कन्टेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी। जिला चिकत्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्बंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सैंपल इत्यादि जाॅच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।