कलेक्ट्रेट परिसर में बनेगा नया रजिस्ट्री भवन, मुख्य सचिव ने किया मौका मुआयना, कहा लोगों की सुविधा का रखा जाए ध्यान

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कलेक्ट्रेट परिसर के मेन रोड से लगे हिस्से में नया रजिस्ट्री भवन बनेगा। भवन ब्रिटिशकालीन हैरीटेज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने वाले हिस्से में बनेगा, इससे कलेक्ट्रेट का व्यू भी प्रभावित नहीं होगा और बहुत सुंदर लगेगा। आम जनता के लिए सुविधापूर्ण इमारत दुर्ग निवासियों को मिल सकेगी।
आज दुर्ग के दौरे पर आए मुख्य सचिव आरपी मंडल ने इस संबंध में निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि जिन सरकारी कार्यालयों में बड़ी संख्या में आम जनता पहुंचती है वहां समय बिताने के लिए अच्छी सुविधाएं आम जनता को दी जाएं। चूंकि कलेक्ट्रेट एवं एसपी कार्यालय यहीं पर हैं और पास ही तहसील आफिस भी है अतः यहां पर नया सर्वसुविधायुक्त रजिस्ट्री भवन आरंभ होने से लोगों के एक ही कैंपस में बहुत से काम हो सकेंगे। इस संबंध में प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर, पंजीयन संगीता पी., कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, वरिष्ठ एसएसपी अजय यादव ने मुख्य सचिव से रजिस्ट्री आफिस के भवन की प्लानिंग के संबंध में विस्तृत चर्चा की। चर्चा के पश्चात अतिशीघ्र भवन के निर्माण से संबंधी कार्रवाई आरंभ करने का निर्णय लिया गया।

You cannot copy content of this page