दुर्ग (छत्तीसगढ़)। विधायक अरूण वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र के माध्यम से बैंड बाजा और डिस्को लाइट व्यवसाय बंद होने से आर्थिक समस्या की जानकारी देकर आर्थिक सहायता देने और व्यवसाय शुरू करने की अनुमति देने की मांग की है। वोरा ने पत्र में कहा है कि पिछले 3 माह से लॉकडाउन के कारण बैंड बाजा, लाइट वालों का व्यवसाय पूरी तरह बंद है। इस व्यवसाय से जुड़े लोग भीषण आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं।
विधायक वोरा ने पत्र में लिखा है कि महीनों से व्यवसाय बंद होने के कारण अब इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। यही हाल रहा तो भूखों मरने की नौबत आ सकती है। इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को तत्काल आर्थिक सहायता की जरूरत है। वोरा ने आगे कहा कि यह समय बैंड और लाइट डेकोरेशन व्यवसाय का सीजन होता है। बाकी समय ये लोग खाली रहते हैं। बैड पार्टी के संचालक 5 सदस्यों के साथ व्यवसाय की अनुमति चाहते हैं। वोरा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि दुर्ग भिलाई बैंड व डिस्को लाईट व्यवसायिक संघ की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उनकी मांग पर यथोचित कार्यवाही करने की मांग की है। वोरा ने बताया कि दुर्ग-भिलाई बैंड एवं डिस्को लाईट व्यवसायिक संघ के पदाधिकारियों ने इस मामले को लेकर विधायक अरूण वोरा से मुलाकात की और व्यवसाय बंद होने के कारण आर्थिक समस्याओं की जानकारी दी। वोरा को पदाधिकारियों ने इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। वोरा ने ज्ञापन की कापी भी मुख्यमंत्री को प्रेषित की है।