नेत्र चिकित्सालय में लगी आग, उपकरण हुए क्षतिग्रस्त

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई के सेक्टर 6 स्थित ए मार्केट में बुधवार को एक नेत्र चिकित्सालय में आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को माना जा रहा है। आगजनी की इस घटना की सूचना अपरांह लगभग 3.20 बजे अग्निशमन विभाग को मिली थी। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। आगजनी की इस घटना में डॉ. बसंत वर्मा के चिकित्सालय के उपकरणों व अन्य सामान को क्षति पहुंचने की जानकारी मिली है। आग पर काबू पाने वाले दल में अग्निशमन चालक महेंद्र चंदेल, फायर मैन मुख्तार अली, धर्मेंद्र, टिकेंद्र हीरामन शामिल थे।