प्रवासी की बस में मौत, कोरोना पॉजिटिव होने की हुई पुष्टि, दुर्ग में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 11

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल जा रही बस में एक युवक की मौत हो गई। मृतक गोपालपुर, 24 परगना, पश्चिम बंगाल का निवासी था। युवक के कराए गए परीक्षण में उसके करोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
जानकारी के अनुसार 24 मई को महाराष्ट्र से एक बस पश्चिम बंगाल जाने निकली। बस जीआरपी चरौदा के पास खराब हो गई। इसमें सवार एक 36 वर्षीय युवक की तबियत खराब थी। युवक ने सीने में दर्द की शिकायत की। फिर वहीं मौके पर ही मौत हो गई। उसका सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया जहां उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। शव को सुपेला अस्पताल में ले जाया गया है। मृतक के परिजनों को क्वारन्टीन में रखा गया है। उनके सैंपल आरटी-पीसीआर के लिए एम्स भेज दिए गए हैं। मृतक न तो छत्तीसगढ़ का निवासी था और न ही यहां इसका इलाज चल रहा था। मृतक गोपालपुर, 24 परगना, पश्चिम बंगाल का निवासी था और अपने गृह ग्राम बस से जा रहा था। आज से पहले तक दुर्ग जिले में कोरोना से संबंधित 10 पॉजिटिव मामले आये थे। इस मामले के साथ मामलों की संख्या 11 हो गई है।