4 माह से नहीं मिला वेतन, टापवर्थ कंपनी के कर्मचारी पहुंचे कलेक्टोरेट, दर्ज कराई शिकायत

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। रसमड़ा के टापवर्थ स्टील एंड पावर कंपनी में कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं करने का मामला सामने आया है। कंपनी के 50 से अधिक कर्मचारियों ने मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी ने 2500 कर्मचारियों को फरवरी से अब तक का वेतन नहीं दिया है। वहीं वेतन के संबंध में संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है।
कर्मचारियों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें बताया गया है कि अधिकतर कर्मचारी 15 साल से भी ज्यादा समय से कंपनी में काम कर रहे हैं। लॉक डाउन के विपरीत समय पर भी कंपनी के जरूरी काम संपादित किए गए, लेकिन अब कंपनी प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। वेतन के संबंध में बात करने पर गोलमोल जवाब दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने ज्ञापन में तत्काल हस्तक्षेप कर वेतन दिलाने अथवा काम बंद कर आंदोलन की चेतावनी दी है।