झीरम श्रद्धांजलि दिवस, कल कांग्रेस भवन में दी जाएगी शहीदों को श्रद्धांजलि

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर नक्सल हिंसा के शिकार हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ, सुरक्षा बलों के जवानो एवं नक्सल हिंसा के शिकार अन्य व्यक्तियों को जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण एवं भिलाईनगर के द्वारा सयुंक्त रूप से 25 मई को प्रातः 10 बजे कांग्रेस भवन दुर्ग में श्रद्धांजलि दी जावेगी। लॉक डाउन में धारा 144 का पालन करते हुए सिर्फ विधायक अरुण वोरा व देवेंद्र यादव,  पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, प्रतिमा चंद्राकर, बी डी कुरैशी व भजन सिंह निरंकारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू, जितेंद्र साहू व अरुण सिसोदिया, संचार विभाग के प्रमुख रउफ कुरैशी, जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, गया पटेल व निर्मल कोसरे, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, सभी ब्लाक अध्यक्ष एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रमुखों की उपस्थिति में श्रद्धा सुमन अर्पित की जाएगी। शेष समस्त कांग्रेसजन अपने घरों में ही झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।