छत्तीसगढ़ में एक दिन में मिले 17 कोरोना संक्रमित मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 73

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बुरी खबर है। छत्तीसगढ़ में एक दिन में ही 17 संक्रमित मरीज मिले है। देर शाम बिलासपुर और मुुंगेली से 2-2 पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 73 हो गए हैं।
आज गुरुवार पहले ही कोरोना के 13 एक्टिव केस मिल थे। जिनमें 3 जांजगीर, बिलासपुर 2,1 सरगुजा,4 राजनांदगांव,1 कांकेर,1 बालोद और 1 रायपुर के है। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल पॉजिटिव केस 132 मिले है।जिसमें से 59 ठीक हो चुके है। शेष 73 मरीजों का उपचार जारी है।