रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश में करोना के 5 संक्रमित मरीज और सामने आए है। इनमें से 4 राजनांदगांव जिले से और 1 कोरबा से है। राजनांदगांव के 4 मरीज महाराष्ट्र से आये मजदूर हैं। जिन्हें मोहला के कोरोटाइज़ सेंटर में रखा गया था। वही कोरबा का कोरोना पॉजिटिव युवक हाल ही में दिल्ली से लौटा था। लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन में पॉजिटिव युवक को एम्स भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि युवक लगभग 25 साल का है और वह पढ़ने के लिए दिल्ली गया हुआ था। हाल ही में राजधानी एक्सप्रेस से कोरबा पहुंचा था। अभी तक कोरबा जिले में कोरोना की 29 मरीज सामने आए हैं। इसके पहले 28 मरीज मिले थे जिनमें से 27 कटघोरा से थे।