कार्य के प्रति लापरवाही, सहा.अभियंता एवं उप अभियंता की रुकेगी 2–2 वेतनवृध्दि

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के चलते दुर्ग निगम आयुक्त द्वारा एक सहायक अभियंता व उप अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दोनों की दो दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए गए हैं।
ग्रीष्म ऋतु के दौरान शहर के पाइप  लाइनों का बार-बार लीकेज एवं पंप इत्यादि में खराबी आने की शिकायत मिलने के बावजूद जलगृह विभाग के उप अभियंता राजेन्द्र ढवाले द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही निरीक्षण वह परीक्षण नहीं किया जाना प्रतीत होने के उपरांत जलसंकट की संभावना बढ़ गई है। इस संबंध में ढवाले को चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किए।  जो कार्य के प्रति लापरवाही दर्शाती है जिसे देखते हुए निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन व्दारा राजेंद्र ढाबाले का 2 वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने का आदेश जारी किया गया । इसी प्रकार विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राजू पोद्दार द्वारा ग्रीष्म काल में संभावित जल संकट को देखते हुए लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण विभिन्न ट्रीटमेंट प्लांट के पैनल बोर्ड खराब है 2 दिन पूर्व ही एक और पैनल बोर्ड खराब हो गया  है । जिसके मरम्मत के लिए सहायक अभियंता राजू पोद्दार को निर्देशित किया गया था ।  परंतु 2 माह पूर्व से सूचित किए जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं की गई। पोद्दार की इस कार्यप्रणाली को कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही मानते हुए उनके दो वेतन वृद्धि रोके जाने आदेश जारी किया गया है ।