आनलाइन कोचिंग सेंटर होंगे प्रारंभ, पचास फीसदी रखना होगा स्टाफ

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में आनलाइन सुविधा देने वाले कोचिंग सेंटर प्रारंभ किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी है। इन सेंटरो के संचालन के लिए पचास फीसदी स्टाफ रखे जाने की शर्त रखी गई है।
जिले में संचालित कोचिंग संस्थाओं ने लाकडाउन के दौरान कोचिंग संस्थाओं के संचालन के संबंध में ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा था। इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कोचिंग संस्थाएं बंद रहेंगी किन्तु आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आफिस का संचालन अधिकतम पचास फीसदी स्टाफ के इस्तेमाल के साथ किया जा सकेगा।

You cannot copy content of this page