संक्रमण प्रभावित राज्यों से लौटे 19 लोग, सीधे चले गए घर, खोजकर किया गया क्वारंटाइन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतें जाने का एक मामला सामने आया है। नगर निगम में ऐसे 19 लोग द्वारा लापरवाही बरती गई है। ये लोग कोरोना संक्रमण प्रभावित महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, ओडि़सा और दूसरे जिले से लौटे, लेकिन इसकी विधिवत सूचना जिला प्रशासन को देकर जांच कराने के बजाए सीधे घर चले गए। वार्डों में बाहर से आने वालों की निगरानी कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इन्हें सामने लाया और स्वास्थ्य जांच करवाकर होम क्वारंटाइन कराया।
नगर निगम द्वारा बाहर से आने वाले ऐसे लोगों की पहचान के लिए प्रत्येक वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। इन्हें अपने वार्डों में ऐसे लोगों की पहचान कर पार्षदों की मदद से होम क्वारंटाइन कराने कहा गया है। इस क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वार्ड 36 गंजपारा, वार्ड 33 चंडीमंदिर, वार्ड 11 शंकर नगर, वार्ड 7 किला मंदिर, वार्ड 6 बैगा पारा, वार्ड 22 स्टेशन पारा, वार्ड 35 रामदेव मंदिर, वार्ड 40 कचहरी, वार्ड 30 तमेर पारा, वार्ड 44 गुरु घासीदास, वार्ड 29 अस्पताल वार्ड में महाराष्ट्र, ओडि़सा, उत्तरप्रदेश के जौनपुर, दंतेवाड़ा, राजनांदगांव से आए 19 लोगों की पहचान कर उन्हें होम क्वारंटाइन में कराया।

You cannot copy content of this page