रायपुर (छत्तीसगढ़)। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 5 हो गई है। मंगलवार को एक और कोरोना मरीज ठीक होने के बाद रायपुर एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। स्वस्थ हुआ युवक रायपुर के कुकरबेड़ा का रहने वाला है। इसके साथ ही रायपुर में कोराेना संक्रमण का अब एक भी एक्टिव केस नहीं बचा है।
वहीं, छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5 रह गई है। रायपुर एम्स के अधीक्षक करण पिपरे ने बताया कि पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब उन्हें घर में ही क्वॉरंटीन रहना होगा। डॉक्टरों की टीम इनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखेगी। अधीक्षक करण पिपरे ने बताया बाकी बचे 5 कोरोना मरीजों की हालत भी स्थिर है।
बहुत जल्द ये भी स्वस्थ हो जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 59 केस मिले हैं, इनमें से 54 लोग स्वस्थ हो गए हैं। कोरबा जिले से 28, सूरजपुर 6, रायपुर 7, दुर्ग 9, कवर्धा 6, राजनांदगांव और बिलासपुर से एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। रायपुर एम्स में अब सूरजपुर के 1, दुर्ग के 2 और कवर्धा के 2 मरीजों का इलाज चल रहा है।