नमक की कालाबाजारी, दूसरे दिन 26 दुकानों में दबिश, 12 से वसूला 84 हजार जुर्माना

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नमक की कमी को लेकर अफवाह के बाद लगातार दूसरे दिन भी दुकान संचालकों द्वारा जमकर कालाबाजारी और मुनाफाखोरी किया गया। जिला प्रशासन की टीमों द्वारा जांच में इसका खुलासा हुआ है। खाद्य विभाग, नापतौल और स्थानीय निकायों की टीमों ने मंगलवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 26 दुकानों में दबिश देकर जांच की। इसमें 12 दुकानदार ज्यादा कीमत में नमक बेचते पकड़े गए। इस पर इन दुकानदारों से 84 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
बता दे कि सोमवार को सोशल मीडिया में प्रदेश में नमक के शॉर्टेज को लेकर अफवाह फैल गई थी। इसके बाद दुकानदारों ने कालाबाजारी और मुनाफाखोरी शुरू कर दी थी। हालांकि शासन प्रशासन द्वारा तत्काल पहल करते हुए यह स्पष्ट कर दिया गया था कि जिले के साथ प्रदेश में कहीं भी नमक की कमी नहीं है। इस दौरान कलेक्टर अंकित आनंद ने मुनाफाखोरी की संभावना को देखते हुए तीन विभागों की टीम बनाई थी। इन टीम ने लगातार दूसरे दिन भी जांच की कार्रवाई की। इसमें 12 दुकानदार नमक पर मुनाफाखोरी करते पकड़े गए। खाद्य नियंत्रक सीपी दीपांकर ने बताया कि दुकान संचालकों को अधिक दर पर नमक अथवा अन्य खाद्य सामग्री विक्रय नहीं किए जाने की चेतावनी दी गई है। ऐसा करते पाए जाने पर दुकान की अनुज्ञप्ति निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी। यह जांच नियमित जारी रहेगी।
इन दुकानदारों को भरना पड़ा जुर्माना
साहू किराना एवं जनरल स्टोर, वार्ड 4 कुम्हारी 25 हजार
सुमन पटेल चंद्रशेखर आजाद नगर भिलाई 5 हजार
माही किराना स्टोर्स मडौदा 5 हजार
एजाक अहमद गौतम नगर 2 हजार
हरीश किराना स्टोर्स पाटन 7 हजार
किसान बंधु किराना स्टोर पाटन 4 हजार
बालाजी किराना स्टोर्स जुनवानी 5 हजार
खान किराना स्टोर कोडिया 5 हजार
प्रवीण किराना स्टोर नगर पंचायत धमधा 8 हजार
भाले किराना स्टोर जेवरा सिरसा 5 हजार
सखाराम किराना जेवरा सिरसा 3 हजार
गुलाब किराना स्टोर्स जेवरा सिरसा 10 हजार।

You cannot copy content of this page