मदर्स डे पर पुलिस विभाग का काफी विद मदर्स अभियान, एसएसपी ने मुलाकात कर जाना हाल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मदर्स डे पर पुलिस विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर बुजुर्ग बेसहरा महिलाओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस काफी विद् मदर्स अभियान के तहत एसएसपी अजय यादव ने वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्ग महिलाओं से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उनसे आर्शिवाद लेकर कोरोना वायरस से बचाव के सुझाव दिए। इस दौरान एएसपी रोहित झा, सीएसपी विवेक शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारी उनके साथ मौजूद थे।

इस अभियान के तहत पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारियों ने जिले में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, एम्स में कार्यरत डॉक्टर्स के परिवार के बुजुर्ग माताओं व बच्चों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उनसे चर्चा कर साथ में कीफी पीकर हालचाल से अवगत होगें। अभियान के तहत 100 से अधिक माताओं से मुलाकात किया जाएगा। इस दौरान उन्हें सीनियर सिटिजन नंबर दिया जा रहा है, जिस पर वे संपर्क कर आपात स्थिति में मदद प्राप्त कर सकेंगी।