दो दिन में ही बिक गई छत्तीसगढ़ में 50 करोड़ की शराब

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य में ठेके खुलने के दिनों में ही 50 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बिक जाने की जानकारी मिली है। राज्य में लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने शराब ठेके खोलने की सशर्त अनुमति दी है। ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य बनाया गया है। खरीददारों पर इस नियम का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। शराब ठेकों पर खरीददारों जबरदस्त भीड़ लग रही है।

छत्तीसगढ़ में 662 शराब प्रतिदिन ठेके खुल रहे हैं। सामान्य तौर पर एक दिन में 19-20 करोड़ की शराब बिकती रही है, लेकिन लॉकडाउन में 40 दिन बंद रहने के बाद जब 4 मई से ठेके खुले तो पहले ही दिन लगभग 35 करोड़ की शराब बिक गई। दुकानों में शराब की स्टॉक खत्म होने की वजह से 7 की जगह दुकानें 5 बजे ही बंद करनी पड़ गईं।

You cannot copy content of this page