कल से निगम कार्यालय में जमा होगा टैक्स, मई माह में नहीं लगेगा अधिभार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम दुर्ग के समस्त करदाताओं और दुकान किरायेदारों बकायेदारों को अपना टैक्स व अन्य करों का भुगतान करने की सुविधा 1 मई से निगम कार्यालय में प्रारंभ हो रही है । इसके लिए निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन व्दारा स्पैरो साफ्टेक कंपनी के प्रबंधक को कल से कार्यालय प्रारंभ करने निर्देशित किया गया है । शासन के आदेशा अनुसार माह मई 2020 में टैक्स जमा करने में किसी भी करदाताओं से अधिभार नहीं लिया जाएगा।

इस संबंध में आयुक्त बर्मन ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान करदाताओं द्वारा केवल ऑनलाइन टैक्स जमा किया जा रहा था। स्पैरो साफ्टेक कंपनी कार्यालय बंद होने के कारण निगम क्षेत्र के करदाताओं को टैक्स जमा करने में असुविधा हो रही है। जो निगम की आर्थिक क्षति का कारण बना हुआ है। स्पैरो सॉफ्टेक कंपनी कार्यालय विगत 18 मार्च से बंद है कंपनी द्वारा अब तक 85.30%  टैक्स वसूली होने की जानकारी कंपनी ने दी है।  उन्होंने कहा कल 1 मई से स्पैरो सॉफ्टवेयर कंपनी कार्यालय को प्रारंभ करने आदेश दिया गया है उन्होंने कहा कंपनी कार्यालय में काम करने वाले सभी अधिनस्थअधिकारी कर्मचारी सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे, मास्क लगाएंगे और कार्यालय को सैनिटाइज कर कार्यालय का उपयोग करने निर्देशित किया गया है।

You cannot copy content of this page