वोरा ने विधायक निधि के साथ जरूरतमंदों को अपने राशन कार्ड का दिया अनाज

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला प्रशासन से तालमेल एवं शहर के वार्डो में लगातार मॉनिटरिंग से स्लम बस्तियों के हालात खाद्यान्न के लिए धीरे- धीरे बेहतर होते जा रहे है। अंतिम व्यक्ति तक राशन पहुंचाने और गरीब तिहाड़ी मजूदरों को होने वाली परेशानियों को विधायक अरुण वोरा व महौपार धीरज बाकलीवाल ने गंभीरता से लेते हुए हर संभव पहल की जा रही है। अधिकांश वार्डो के जनप्रतिनिधि भी पार्षद निधि के तहत राशन बांटने का कार्य प्रारंभ कर चुके है।  स्लम बस्तियों में दो माह का राशन कार्ड एवं शिक्षा विभाग के मध्यान्ह भोजन व आंगनबाडिय़ों का भी सूखा राशन दिया जा रहा है।

पूर्व में विधायक निधि से 7.50 लाख रुपए का खाद्यान्न खरीदी एवं एक माह का मानदेय भी सरकार को प्रदान किया हैं। आज उन्होने एवं महापौर ने एपीएल राशन कार्ड से प्रथम बार खाद्यान्न प्राप्त कर कोरोना वायरस के लॉकडाउन में गरीब असहाय लोगो के लिए भोजना बनाने वाली संस्था सांई प्रसादालय को दिया। वोरा ने कहा कि घर-घर राशन के लिए जिम्मेदारी निभा रहा है निगम व प्रशासन एवं साफ-सफाई व स्वास्थ्य सुविधाएं मोहल्लो में सेनिटाईजर स्प्रे का कार्य निरंतर जारी है। सब्जी बाजार एवं शहर के खुलने वाली दुकानों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन होता नजर आ रहा हैं। साथ ही तीन दिन के कफ्र्यू खुलने के बाद आवश्यक वस्तुएं मिलना प्रारंभ हो गई है। आने वाले समय में जनता के सहयोग से हम कोरोना जंग जीतने कामयाब होगें।