दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार ने प्रधान मंत्री जनधन खाते तथा बैंक खाते से मनरेगा मजदूरी के पैसे निकालने में ग्रामीणो को होने वाली कठिनाईयों से निजात दिलाने कोविड-19 आपदा सेल का गठन किया है। इसके लिए जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी स्वप्निल ध्रुव मोबाइल नम्बर 9685480085 तथा प्रवीण कुमार वर्मा प्रोग्रामर मनरेगा मोबाईल नम्बर 9039945886 व जनपद पंचायत दुर्ग के देवी ध्रुव मोबाईल नम्बर 9827992263, जनपदा पंचायत धमधा से एके ओझा मोबाईल नम्बर 9074095781, जनपद पंचायत पाटन से लोचन बंजारे मोबाईल नम्बर 9098993071 से संपर्क किया जा सकता है। ग्रामीण जन को कोविड-19 के अंतर्गत जनधन व मनरेगा के खाते से पैसे का लेनेदेन करने मे किसी भी प्रकार की कठिनाई आती है तो इन अधिकारियो से संपर्क कर समस्या का हल कर सकते है।