कोरोना संक्रमण, ग्रीन जोन में की जाएगी पुल सैंपल टेस्टिंग, आक्सीजन सिलेंडर रखने के निर्देश

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ ने  कोरोना संक्रमण के   मद्देनजर राज्य के सभी जिला चिकित्सालयों में पर्याप्त संख्या में आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस के लिए सभी  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यकता के अनुरुप स्वास्थ्य संचालनालय को डिमांड की भिजवाने को कहा है।

संचालक स्वास्थ्य ने  विभागीय  अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण  रोकथाम के उपायों की समीक्षा करते हुए कहा कि संक्रमितों की पहचान के लिए पुल सैंपल  (ग्रुप टेस्ट) की टेस्टिंग आरटीपीसीआर मशीन से की जाएगी। राज्य के 23 जिले , जो ग्रीन जोन में हैं ,वहां सामुदायिक सर्वे के आधार पर पुल सैंपल लिए जाएंगे । कोरबा रायपुर, राजनादगांव, दुर्ग और बिलासपुर में पुल सैंपलिंग नहीं होगी। उन्होंने कोरोना  सैंपल लेते समय  विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को सैंपल तकनीक और गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करने को कहा।  बैठक में मोबाइल एंबुलेंस के माध्यम से कोरोना संभावितों  की सैंपल और पीपीई किट के उपयोग के संबंध में भी एहतियात रखने को कहा गया  बैठक में एस ईसीएल के कर्मचारियों की पुल सैंपलिंग उनके स्वास्थ्यगत लक्षणों को देखते हुए करने के निर्देश दिए गए हैं।