बेच रहा था अधिक कीमत पर सामान, लगा जुर्माना, खाद्य विभाग की कार्रवाई

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। लॉक डाउन के दौरान तय कीमत से अधिक मूल्य पर सामग्री विक्रय करने वाले दुकानों पर निगरानी रखी जा रही है! आज खाद्य विभाग एवं नगर निगम भिलाई की उड़नदस्ता की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वार्ड क्रमांक 19 शास्त्री नगर में चुन्नू किराना स्टोर द्वारा शक्कर, तेल, दाल एवं आलू इत्यादि सामग्री तय कीमत से अधिक मूल्य पर बेचने पर 5000 रुपए की चालानी कार्यवाही करते हुए अर्थदंड वसूल किया।

वहीं उड़नदस्ता की टीम ने सुपेला लक्ष्मी नगर बाजार का निरीक्षण किया यहां के बाजार को संजय नगर सुपेला में शिफ्ट किया गया है परंतु कुछ सब्जी दुकान द्वारा वहां पर दुकान लगाया गया था जिससे 1500 रुपए जुर्माना लेकर संजय नगर में जाने की समझाइश दी गई! वार्ड क्रमांक 28 छावनी कुशवाहा किराना स्टोर के सुरेंद्र कुशवाहा द्वारा निर्धारित समय के बाद भी दुकान खुला रखने पर 2000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया इसी प्रकार रोहित इंटरप्राइजेज हाउसिंग बोर्ड के रोहित सिंह से भी 2000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। वार्ड क्रमांक 8 के सिरसा रोड कोहका मुन्ना किराना स्टोर के संचालक मुन्ना साहू के दुकान से भारी मात्रा में एक्सपायरी सामग्री जैसे बिस्किट आदि प्राप्त होने पर 20000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया साथ ही इनकी दुकान से प्रतिबंधित प्लास्टिक भी जप्त किया गया। वार्ड क्रमांक 26 रॉयल डेली नीड्स एवं किराना स्टोर्स में गंदगी पाए जाने पर 500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। लक्ष्मी नगर सुपेला में सब्जी बेचने वाले कृष्णा प्रसाद को संजय नगर सुपेला जाने कहा गया साथ ही 500 रुपए जुर्माना लिया गया, महादेव डेरी, विश्वनाथ मिष्ठान भंडार के दुकानों का निरीक्षण किया गया। मुन्नालाल, विजय किराना स्टोर वार्ड क्रमांक 16, बालाजी इलेक्ट्रॉनिक्स नेहरू नगर, पटेल किराना एवं सब्जी दुकान, गीतांजलि एवं सोनू किराना स्टोर, जय अंबे किराना एवं जनरल स्टोर वार्ड क्रमांक 16, अजय किराना एवं स्टेशनरी स्टोर का भी निरीक्षण किया गया! लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की हिदायत क्रेता एवं विक्रेता दोनों को दी जा रही है। निगम की टीम शहर का निरीक्षण करते हुए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने जुटी हुई है। वार्ड 19 शास्त्री नगर में कार्यवाही के दौरान खाद्य विभाग के सुरेश साहू, निगम से वीके सैमुअल, अंजनी सिंह, जुगनू, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page