नापतौल विभाग की 76 संस्थानों पर दबिश, चार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राज्य शासन के नापतौल विभाग द्वारा आज 13 अप्रैल को रायपुर शहर के 76 व्यापारिक संस्थानों का निरीक्षण किया गया। नापतौल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर के 4 व्यापारिक संस्थानों में अनियमितता पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

आपको बता दें कि राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को सही कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जरूरत के मुताबिक सामग्री मुहैया कराने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नापतौल विभाग के अधिकारियों को प्रदेश के दुकानों में सामग्रियों और उसके मूल्यों का सतत् परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अनियमितता बरतने वाले संस्थानों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

You cannot copy content of this page