कोरोना से जंग, छत्तीसगढ़ अग्रवाल संघ ने दिया 2 लाख 73 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना आपदा से निपटने के लिए छत्तीसगढ अग्रवाल संघ की दुर्ग शाखा द्वारा राष्ट्र हित के लिए मुक्तहस्त से सहयोग किया गया है। अग्रवाल संघ द्वारा कलेक्टर राहत कोष में 1 लाख 21 हजार रुपए तथा प्रधानमंत्री कोष में 1 लाख 52 हजार रुपए का चेक अपर कलेक्टर को सौंपा।

संघ के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि समाज के दानदाताओं ने मुक्तहस्त से सहयोग देकर समाज को गौरवान्वित किया है। समाज की महामंत्री डॉ ममता दानी ने कहा कि अग्रवाल समाज देश की हर विषम परिस्थिति में देशसेवा के लिए सदैव तत्पर है। कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि सहयोग देने वालो  की भावनाओं का हम‌ सम्मान करते हुए उन्हें धन्यवाद प्रेषित करते हैं। इस अवसर पर समाज के वर्तमान सदस्य व पूर्व अध्यक्ष डॉ संजय दानी और सचिन अग्रवाल भी उपस्थित थे।