लाॅकडाउन में समस्या, विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलेगी सहायता, आन लाईन नंबर पर करे शिकायत

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना वायरस के सक्रमण पर लाॅकडाउन के कारण लोगों को आ रही  समस्या के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण सहायता पहॅूचा सकता है। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष, जिला न्यायाधीश गोविंद कुमार मिश्रा द्वारा विशेष रूप से जनमानस में जागरूकता लाने पैरालीगल वाॅलिटियर के माध्मय से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा  हैह जिसमें ’’सोशल डिस्टेंस’’ के महत्व को बताया जा रहा है तथा कोरोना वायरस के सक्रमण से बचने लिए अपनाये जाने वाले उपायों के बारे में बताया जा रहा है।

अध्यक्ष जी.के. मिश्रा द्वारा लाॅकडाउन के कारण लोगों को खाने- पाने एवं रहने के संबंध में आ रही असुविधा को देखते हुए पैरालीगल वाॅलिटियर के माध्यम से योजना 2015 के तहत् विधिक सहायता उपलब्ध कराई जावेगी। नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 पर शिकायत दर्ज कराये जाने पर पैरालीगल वाॅलिटियर के माध्यम से संबंधित पीडित को विधिक सहायता पहॅूचाये जाने की कार्यवाही की जावेगी। इसके लिए पैरालीगल वाॅलिटियर को आन लाईन प्रशिक्षण छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं युनिसेफ द्वारा दिया गया है जिसमें विशेष रूप से कोरोना वायरस से कैसे बचा जाना है और पीडित लोगों की मदद किस प्रकार से किया जाना है इस संबंध में जानकारी पैरालीगल वाॅलिटियर को प्रदान की गई है।

You cannot copy content of this page