कोरोना जागरूकता रथ रवाना, कोविड संक्रमण से बचाव की देगा जानकारी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला दुर्ग के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रथ द्वारा भ्रमण किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा रथ को हरी झण्डी दिखाकर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। जागरूकता रथ में आडियो एवं फ्लैक्स के माध्यम से व्यक्तियों को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक किया जायेगा।

इसके साथ ही निर्देशित किया गया है कि जागरूकता के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु ग्राम पंचायत में बाहर से आये व्यक्तियों का चिन्हांकन कर नजदीकी पुलिस थाना एवं सामुदायिक/उपस्वास्थ्य केन्द्र में सूचित किया जाये। साथ ही ऐसे व्यक्तियों को होम आईसोलेशन में रखा जाये। यदि कोई व्यक्ति सर्दी, खाँसी, जुखाम एवं बुखार से ग्रसित हो तो उनका चिन्हांकन कर उपस्वास्थ्य केन्द्र में सूचित किया जाये। वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरपंच/सचिव ग्राम पंचायत में आम लोगों से कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कोटवार के माध्यम से मुनादी कराया जावे। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थान जैसे-सब्जी मण्डी इत्यादि में कम से कम 01 मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु चूना, पेंट इत्यादि से मार्किंग किया जाये। ग्राम पंचायतों की महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा मास्क का निर्माण कर ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सेनेटाईजर का भी विक्रय किया जा रहा है। अब तक ग्राम पंचायतों में 12145 मास्क एवं 152 लीटर सेनेटाईजर का विक्रय किया जा चुका है।

You cannot copy content of this page