दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जनधन योजना के महिला खाताधारकों के खाते में हर महीने 500 रुपये तीन महीनों तक दिए जाने हैं। इस योजना में राशि आने के पश्चात कभी भी आहरण खाताधारकों द्वारा किया जा सकता है। इस राशि को आहरित करने के लिए किसी तरह की समय सीमा नहीं है। जिस तरह हितग्राही पहले अपने खाते से किसी भी समय राशि आहरित कर सकते हैं। उसी प्रकार अब भी इसे कभी भी निकाल सकते हैं।
कलेक्टर अंकित आनंद ने बताया कि यह सहयोग राशि शासन की ओर से जनधन खाते की महिला हितग्राहियों के लिए है और जब भी उन्हें आवश्यकता हो, वे इसका आहरण कर सकती हैं। 9 अप्रैल अर्थात बुधवार को वे महिला हितग्राही अपनी राशि निकाल सकते हैं जिनके खाते के अंत में 8 या 9 हो। इसके पश्चात किसी भी दिन कोई भी महिला हितग्राही अपने खाते से यह राशि आहरित कर सकती हैं।
महिला हितग्राही यह राशि आहरित करें अथवा न करें। उनके खाते में योजना की धनराशि की 3 किस्त नियत समय पर जमा हो जाएगी।