राशन कार्ड विहीन नागरिकों को भी मिले सस्ती खाद्यान्न सामग्री : अरूण वोरा, चीफ सेक्रेटरी से की चर्चा

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना महामारी के कारण उपजी विपरीत परिस्थितियों में गरीबों और मजदूरों की परेशानी दूर करने विधायक अरूण वोरा ने चीफ  सेक्रेटरी आरपी मंडल से शनिवार को चर्चा की है। वोरा ने सुझाव दिया कि जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें भी खाद्य सामग्री मिलना चाहिए। चीफ  सेक्रेटरी ने वोरा को आश्वस्त किया है कि इस संबंध में कलेक्टरों को निर्देश दिए जाएंगे।

विधायक वोरा ने कहा कि कई ऐसे लोग हैं जो दूसरे प्रांत से मजदूरी करने आए हैं या जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, ऐसे लोगों को शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन वितरण होना चाहिए। लोगों के रोजगार ठप हो गए हैं। ऐसी परिस्थिति में सभी को सस्ती दर पर या मुफ्त राशन वितरण योजना का लाभ मिलना चाहिए।
इसके साथ ही वोरा ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से भी विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों समेत मेडिकल स्टॉफ  की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान मेडिकल स्टॉफ के सभी लोग लगातार समर्पण भाव से काम कर रहे हैं। उनकी सेवाएं और मानव समाज के लिए किया गया योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। वोरा ने अफसरों से कहा है कि कोरोना के मरीजों की जांच और इलाज करने वाले स्टॉफ  को सुरक्षा किट की कमी न होने दें। अफसरों ने वोरा को आश्वस्त किया है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल कलेक्ट करने वाले स्टॉफ और इलाज करने वाले लोगों को पर्सनल प्रोटेक्शन किट (पीपीई किट) उपलब्ध कराया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को ये किट दिए जा रहे हैं।