ज्योतिरादित्य के साथ ही, पूरा सिंधिया राजघराना हुआ भाजपा मय

नई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के साथ ही पूरा सिंधिया राजघराना भाजपा मय हो गया है। ज्योतिरादित्य की बुआ एवं मध्य प्रदेश से भाजपा विधायक यशोधरा राजे ने कांग्रेस छोड़ने के उनके कदम का स्वागत किया है। सिंधिया की एक अन्य बुआ वसुंधरा राजे भाजपा नेता हैं और वह राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। उनके पिता माधव राव सिंधिया ने भी अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत 1971 में जनसंघ के सांसद के रूप में की थी। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गये थे।